Follow us on twitter Follow us on Facebook Follow us on Youtube

Home | ApnaBundelkhand.com Sitemap Contact us

Apna Bundelkhand.com
Bundeli Gaurav

Bundeli Warrior Alha Udal

Birbal-Jagirdar of Kalinjar

Maharaja Chatrasaal Bundela

Rani Durgavati

Jhansi ki Rani Laxmibai

Rashtra Kavi Maithili Sharan Gupt

Major Dhyanchand

Dr. Hari Singh Gaur

Osho Rajneesh

Mahrishi Mahesh yogi

Shri Vrindavan Lal Verma

Indiver Ji

Asgari-Bai-Dhrupad Singer

Advertisements
Website Launch
on 28.01.2010 at IIC,
New Delhi
EDITORIAL
Shri Jagannath Singh, I.A.S.(Retd.)

अपना बुंदेलखंड डॉट कॉम परिवार के सदस्यों को "रामनवमी" की शुभकामनायें। राम जिन्होंने बुंदेलखंड के चित्रकूट क्षेत्र में संकल्प लिया कि "निश्चर हीन महि करूँ , भुज उठाहि प्रण (Read More)


 
Home » 2010 » February » 03

सागर (अपनाबुंदेलखंड.कोम)। भारतीय जनता पार्टी सागर-बीना रेल खंड के स्‍टेशनों पर रेल सुविधाएं बढ़ाने की मांग को लेकर 10 फरवरी को रेल रोको आंदोलन करेगी। भाजपा सांसद भूपेंद्र सिंह ठाकुर इसका नेतृत्‍व करेंगे।

भूपेंद्र सिंह ठाकुर का कहना है कि उन्‍होंने केंद्रीय रेल मंत्री ममता बनर्जी को 36 अलग-अलग मांगों व सुझाव संबंधी ज्ञापन भेजा हैं। इसमें कहा गया है कि बीना-सागर-कटनी सेक्शन से रेलवे को सबसे अधिक आमदनी होने केब बावजूद रेलवे ने सागर संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधाएं नहीं बढ़ाईं।

उन्‍होंने कह कि जबलपुर में 8 एवं 13 जनवरी को भोपाल में हुई रेल मंडल की बैठक में रेलवे के जबलपुर जोन के महाप्रबंधक को मांगों से अवगत कराया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से उन्हें आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ा।

सांसद श्री सिंह एवं विधायक शैलेंद्र जैन सागर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर रेल रोकेंगे। मकरोनिया स्टेशन पर विधायक प्रदीप लारिया, बीना में विधायक डॉ. श्रीमती विनोद पंथी, खुरई में नारायण प्रसाद कबीरपंथी, नरयावली में लक्ष्मीनारायण यादव, मंडी बामौरा में कुरवा ... Read more »

Category: Sagar | Views: 370 | Added by: Ravi | Date: 03.02.2010 | Comments (0)

टीकमगढ़ & नकली दवाओं का कारोबार शहर में धड़ल्ले से चल रहा है। नकली दवा के सेवन करने से एक युवक की जान चली गई। युवक ने पेट दर्द की शिकायत होने पर दवा खाई थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि दिगौड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बंदना खिरक में प्रेमचंद्र अहिरवार (27) को पेट में दर्द की शिकायत हुई। दर्द से छुटकारा पाने के लिए उसने गोली खाई। गोली खाने के बाद युवक की हालत खराब होने लगी, जब परिजन युवक को लेकर इलाज के अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में युवक की मौत हो गई। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Category: Tikamgarh | Views: 373 | Added by: Ravi | Date: 03.02.2010 | Comments (0)

छतरपुर (रवीन्द्र व्यास)। बुंदेलखंड में पंचायत चुनाव के बाद इन दिनों यदि किसी की चर्चा सबसे ज्यादा है तो वो है भैया राजा। अपने गुनाहों के कारण भैया राजा इन दिनों चर्चाओं के केंद्र में हैं।

अपनी ही नातिन वसुंधरा की हत्या के षड्यंत्र के आरोप में जेल में बंद भैया राजा पर ये एक ऐसा कलंक लगा है जो उनके द्वारा किये गए तमाम अपराधों पर भारी पड़ा। इस मुश्किल से वे निजात पाते कि उनके एक और पाप की फाइल खुल गई।

उन्होने अपने साथियों की मदद से साटा [पन्ना] गाँव से १३ साल पहले विवाहिता तिज्जी बाई का अपहरण कराया था। उसे बंधक बना कर रखा। 21 मई 2007 को उसने आग लगा कर भोपाल में आत्महत्या कर ली थी। उनके इस पाप में उनकी पहली पत्नी विधायक आशा रानी की भी सहभागिता बताई जाती है।

भोपाल पुलिस ने उनके खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस विधायक जी की तलाश में घूम रही है और वे बीजेपी के आला नेताओं से मदद की गुहार लगा रही हैं। पुलिस भैया राजा की दूसरी पत्नी की भी ऐसे किसी आपराधिक मामले में भूमिका तलाशने में जुटी है।

अशोक वीर विक्रम सिंह उर्फ़ भैया राजा ने अपनी ... Read more »

Category: Chhatarpur | Views: 437 | Added by: Ravi | Date: 03.02.2010 | Comments (0)

छतरपुर. छतरपुर के गुढ़ा कला गांव में ग्रामीणों ने पुलिस की जोरदार पिटाई की है। मामला वोटिंग का है। पंचायत चुनाव के बाद यहां के ग्रामीण चाह रहे थे, कि वोटिंग उनके सामने हो, लेकिन मतदान दल ब्लॉक में जाकर वोटिंग करना चाहता था। गांव वालों से चर्चा के बाद मामला इतना गंभीर हो गया कि गांव वालों ने मतदान दल को बंदी बना लिया और पुलिस की पिटाई लगा दी। सूत्रों के मुताबिक गांव वालों ने सभी गाडिय़ों के टायर पंचर कर दिए, ताकि कोई भी जा न सके। बताया जाता है कि टीआई आर बंसल को सिर में गंभीर चोट आई है, जबकि एसडीएम रमेश सिंह गांव वालों के चंगुल में ही है।
Category: Chhatarpur | Views: 354 | Added by: Ravi | Date: 03.02.2010 | Comments (0)

खजुराहो। नगर पंचायत खजुराहो के अध्यक्ष और सीएमओ सहित पन्ना जिले के नगर पालिका पदाधिकारी दक्षिण भारत के सात दिवसीय भ्रमण पर जाएंगे।

जानकारी के अनुसार सागर संभाग के पन्ना और खजुराहो के अध्यक्ष और सीएमओ का एक सप्ताह के लिए दक्षिण भारत का टूर तैयार किया गया है। भ्रमण के दौरान नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी विष्णुदत्त मिश्रा एवं अध्यक्ष बिहारीलाल पटेल बैंगलुरू, चेन्नई और तिरची में चल रही वाटर सप्लाई और सीवेज प्रोजेक्ट की बारीकियां समझेंगे। खजुराहो सीएमओ विष्णुदत्त मिश्रा ने बताया कि नगरीय प्रशासन के एकीकृत स्वच्छता कार्यक्रम और साऊथ एशिया वर्ड बैंक के सहयोग से ३१ जनवरी से ६ फरवरी तक का भ्रमण कार्यक्रम तैयार किया गया है।
Category: Panna | Views: 358 | Added by: Ravi | Date: 03.02.2010 | Comments (0)

पन्ना (डेली हिंदी न्‍यूज़)। किसान कल्याण एवं कृषि विकास राज्य मंत्री श्री बृजेंद्रप्रताप सिंह ने कहा है कि पन्ना जिले के हर खेत में पानी पहुंचाना जरूरी है। इसको आधार रख कर ही प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जाना चाहिए।

कृषि विकास राज्य मंत्री श्री बृजेंद्रप्रताप सिंह पन्ना में आयोजित बुंदेलखंड विशेष प्रोजेक्ट के तहत पन्ना जिले की प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के लिये आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।

कृषि राज्य मंत्री श्री सिंह ने कहा कि केन, तपने, मिढ़ासन, गल्को तथा बरियापुर दांई तट नहर की योजना का भी प्रोजेक्ट रिपोर्ट में समावेश किया जाना चाहिए। इन योजना के पूरा होने पर लगभग पन्ना जिले के सभी किसानों को सिंचाई सुविधा का लाभ मिल सकेगा। जिले का सिंचित क्षेत्र रकबा बढ़ेगा और किसान खुशहाल होगा।

श्री सिंह ने प्रत्येक गांव में किसान परिसर निर्माण किये जाने की भी बात कही। इस परिसर में किसानों को प्रशिक्षण एवं अन्य सुविधाएं मिल सकेंगी। उन्होंने जिले की वृक्षहीन पहाड़ियों को वृक्षारोपण कार्य की योजना में शामिल किये जाने की भी बात कही।

बैठक में ... Read more »

Category: Panna | Views: 350 | Added by: Ravi | Date: 03.02.2010 | Comments (0)

दतिया।। मध्य प्रदेश के दतिया में पुलिस हिरासत में आत्महत्या के मामले में थाना प्रभारी सहित 5 पुलिसकर्म

ियों को निलंबित कर दिया गया है और न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुम्बई में वकील रेखा थोराट के यहां हुई डकैती के मामले में मुम्बई पुलिस ने दतिया के अन्नू पठान और अकील को हिरासत में लिया था। मंगलवार को रात हो जाने के कारण मुम्बई पुलिस ने दोनों आरोपियों को बड़ौनी थाने के सुपुर्द कर दिया था। इन दोनों आरोपियों ने देर रात को लॉकअप में ही फांसी लगा ली। इसमें अन्नू पठान की मौत हो गई और अकील की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस हिरासत में फांसी लगाने की खबर मिलते ही बुधवार को दोनों आरोपियों के परिजन गुस्से में आ गए और उन्होंने बड़ौनी थाने पर पथराव कर दिया, इससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हालात तनावपूर्ण होने पर भारी पुलिस ... Read more »
Category: Datia | Views: 303 | Added by: Ravi | Date: 03.02.2010 | Comments (0)

दतिया। भारत के ६१वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्री रावतपुरा सरकार शिक्षण संस्थान समूह की नई शाखा शांति इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल दतिया का शिलान्यास अपराह्न ३ बजे मंत्री उप्र शासन रतनलाल अहिरवार की अध्यक्षता, लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा विश्वविद्यालय ग्वालियर के कुलपति मेजर जनरल एस.एन. मुखर्जी के मुख्य आतिथ्य एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर निवाड़ी विधायक श्रीमती मीरा यादव की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर मंचासीन अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा कुशवाह के साथ संस्थान के निदेशक डॉ. डी.आर. भारद्वाज एवं आर.एस. दिवाकर भी उपस्थित रहे। इस शिलापूजन के अवसर पर सर्वप्रथम संस्थान समूह के अध्यक्ष रमेश कुमार अग्रवाल एवं प्रबंध न्यासी नरेश कुमार अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चात संस्थान के निदेशक आर.एस. दिवाकर द्वारा संस्थान के बारे में जानकारी दी। इसके बाद मंत्री रतनलाल अहिरवार ने अपने वक्तव्य में कहा कि रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूशन्स जो कि अभी तक उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा के लिए बुंदेलखंड में प्रसिद्ध है, ने श्री रावतपुरा सरकार शांति इंटरनेशनल पब्लिक स ... Read more »
Category: Datia | Views: 321 | Added by: Ravi | Date: 03.02.2010 | Comments (0)

चित्रकूट। एक दो नही बल्कि तीन -तीन बार शासन ने मंदाकिनी को बचाने के बाद छला और आज भी यही काम लगातार जारी है। अधिकारियों के पास बताने के लिये आंकड़े तो हैं पर जनता का दुख-दर्द इस विकास के धीमे -धीमें चलते काम के सामने कुछ भी नही है। कभी बच्चे गिरकर घायल हुये तो कभी जानवर तो कभी इस गंदगी की चपेट में आया लोगों का स्वास्थ्य पर विभाग नही चेता तो नही चेता। जी हां, बात हो रही है धर्म की नगरी पर वर्षो से रेंग-रेंग कर चल रही चित्रकूट सीवरेज योजना का। भले ही जनता जितना भी कराहे और समाजसेवी जितना भी हल्ला मचायें। धरना व प्रदर्शन से बेअसर जल निगम की यह योजना पिछले पन्द्रह सालों से रेगती ही दिखाई दे रही है। दो बार तो सीएनडीएस कानपुर इकाई ने यहां पर काम किया। इस विभाग ने काम तो अधूरा छोड़ा ही साथ ही कई बार लोगों को मारा, घायल किया और गंभीर बीमारियों को उपहार स्वरुप दिया। फिर बीच में अधूरा काम छोड़कर भाग निकली। पिछले साल की शुरुआत में काम जल निगम अस्थायी खंड को काम दिया गया। इसका भी हाल काफी बुरा है। एक साल से काम चलने पर कुल 1800 मीटर पाइप भी नही डाला गया। हर मह ... Read more »

Category: Chitrakoot | Views: 352 | Added by: Ravi | Date: 03.02.2010 | Comments (0)

चित्रकूट। मध्य प्रदेश के हिस्से वाले चित्रकूट को जहां शासन ने पवित्र नगरी घोषित कर इसे सुन्दर बनाने की जोर आजमाइश जारी कर रखी है वहीं मंदाकिनी नदी को लेकर विशेष चिंता भी की है। राज्य सरकार के निर्देश पर कमिश्नर ने खुद ही सभी आम और खास को पिछले दिनों बुलाकर बैठक में साफ तौर कहा था कि मंदाकिनी की सफाई प्रमुख काम है। अगले हफ्ते से नदी में सफाई का काम सरकारी स्तर पर जिला प्रशासन प्रारंभ कर देगा। इसमें नगर पंचायत की सक्रिय भूमिका रहेगी, पर वास्तव में तस्वीर के रंग इससे बिलकुल उलट हैं।

नगर पंचायत के अध्यक्ष नीलांशु चतुर्वेदी कहते हैं कि शासन की पहल तो काफी अच्छी है। डिजायर ग्रुप के बैनर तले उन्होंने मंदाकिनी की सफाई का काम काफी किया। मंदाकिनी शुद्धि आंदोलन में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया पर अभी कमिश्नर के आदेश के तीन दिन बीत जाने के बाद जिला प्रशासन ने उन्हें बताया ही नही कि वास्तव में वे नदी की सफाई कैसे करेंगे और नगर पंचायत की उसमें भूमिका क्या होगी?

उन्होंने कहा कि मंदाकिनी की सफाई का संकल्प तो उन्होंने तब लिया था जब वे ग्रामोदय विवि के ... Read more »

Category: Chitrakoot | Views: 356 | Added by: Ravi | Date: 03.02.2010 | Comments (0)

बांदा। सात साल से कम सश्रम कारावास की सजा पाने वाले कैदियों को मंडल कारागार में रहकर खेती व बागवानी के साथ पाकशाला और आटा चक्की में मशक्कत करनी पड़ती है। जिसके एवज में सजायाफ्ता कैदियों को दस रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मेहनताना भी दिया जाता है।

मंडल कारागार में मंगलवार को 1074 कैदी बंद थे। इनमें 834 कैदियों का विभिन्न मामलों पर अदालतों मे ट्रायल चल रहा है। जबकि 240 कैदी विभिन्न तरह के अपराधों में दोष सिद्ध होने की वजह से सश्रम कारावास की सजा काट रहे हैं। इनमें कुछ साल से लेकर अधिकतम सात साल तक की सजा पाये कैदी शामिल हैं। इन 240 कैदियों को सश्रम कारावास की सजा के हिसाब से जेल परिसर में मौजूद 4.10 एकड़ जमीन में खेती का कार्य कराया जाता है। इसके अलावा इनसे पाकशाला, सफाई व्यवस्था व आटा चक्की में श्रम लिया जाता है। इन सजायाफ्ता बंदियों के मेहनत के बदले प्रतिदिन 10 रुपये मेहनताना भी मिलता है। इस राशि में 15 प्रतिशत प्रतिकर की कटौती की जाती है। यह राशि उन लोगों को दी जाती है जिसे इन सजायाफ्ता कैदियों ने प्रताड़ित किया है। लेकिन खास बात यह है कि अभी त ... Read more »

Category: Banda | Views: 328 | Added by: Ravi | Date: 03.02.2010 | Comments (0)

बांदा। मनरेगा के तहत प्रत्येक विकास खंड को हर माह 30 करोड़ रुपये खर्च करने का लक्ष्य दिया गया है। लेकिन लक्ष्य को दरकिनार कर गांवों में कामों को प्राथमिकता नहीं दी जा रही। बनसखा में काफी समय से मनरेगा के कार्य ठप हैं।

मुख्य विकास अधिकारी हीरामणि मिश्र ने महुआ विकास खंड के गांव बनसखा का निरीक्षण किया तो वहां माडल तालाब, मिट्टी का कार्य, खड़ंजा समेत कई कामों की कमी मिली। ग्रामीणों ने पंचायत सचिव के बारे में बताया कि वह गांव में यदा-कदा आते ही हैं उनसे बात भी ठीक से नहीं करते। पंचायत मित्र के बारे में पूछे जाने पर उसे अनुपस्थित बताया गया। इस पर सीडीओ ने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि पंचायत सचिव का स्पष्टीकरण प्रस्तुत कर पंचायत मित्र का मानदेय अग्रिम आदेशों तक रोक दिया जाये।

ग्राम प्रधान ने सीडीओ से बताया कि मनरेगा के तहत कराये जा रहे कार्यो में मिट्टी लेने से रोकने के लिए ग्रामीणों द्वारा बाधा उत्पन्न की जा रही है। खेत से मिट्टी न दिये जाने के कारण काम ठप है। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय भवन में बाउंड्री वाल न होने, गांव में सफ ... Read more »

Category: Banda | Views: 342 | Added by: Ravi | Date: 03.02.2010 | Comments (0)

महोबा। सरकारी रोजगार योजनाओं से हौले-हौले जिले की औद्योगिक तस्वीर बदल रही है। खादी ग्रामोद्योग ने बीते एक साल में 80 लोगों को ऋण स्वीकृत कर उन्हें विभिन्न रोजगारों से जोड़ा है। यद्यपि कोई अहम औद्योगिक इकाई स्थापित नहीं हो सकी। फिर भी टैंपो, आटा चक्की और आयल मिल के लिये ऋण ले विकास की धारा से जुड़ने की कवायद जारी है।

खादी ग्रामोद्योग के जिला प्रबंधक एके शर्मा बताते है कि जारी वित्तीय वर्ष में उन्हें मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत 74 लाभार्थियों को ऋण देने का लक्ष्य दिया गया था। इसके सापेक्ष सभी 74 की पत्रावलियां स्वीकृत कर उन्हें ऋण उपलब्ध करा दिया गया है। इस योजना में अधिकतम पांच लाख रुपये तक का ऋण दिया जाता है। बावजूद इसके ज्यादातर मामले ट्रैक्सी के लिये ऋण लेने के है। तमाम लोगों ने इस धन से आटा चक्की और आयल मिल भी लगाई है। दूसरी अहम योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन की है। इसके तहत निर्धारित लक्ष्य 14 के सापेक्ष 11 पत्रावलियां स्वीकृत की गई। इसमें छह लोगों को ऋण राशि उपलब्ध कराई जा चुकी है। उद्योगों की स्थापना का क्रम जारी है। इस योजना में ... Read more »

Category: Mahoba | Views: 332 | Added by: Ravi | Date: 03.02.2010 | Comments (0)

कुलपहाड़ (महोबा)। जिनके अंदर लगन होती है उनके लिये घर का आंगन भी खेत और नर्सरी बन जाता है। आप मानें या न मानें लेकिन गोविंद सिंह के घर पर आप यह अजूबा देख सकते है। उनके घर में चना, गन्ना, पपीता से लेकर गुलाब गुलदाउदी की दसियों किस्में महका रही है। उन्होंने एक दो नहीं बल्कि दो सौ से अधिक शो प्लांट लगा रखे है।

इसे गोविंद सिंह का प्रकृति प्रेम कहें या फिर उनके व्यक्तित्व का हिस्सा। गोविंद वर्तमान में जूनियर हाईस्कूल सिरमौर में प्रधानाध्यापक है। हाईस्कूल से लेकर बीएससी या फिर बीटीसी या बीएड गोविंद हमेशा अव्वल रहे है। बेहद गरीबी में पले बढ़े गोविंद ने इसे कभी अपनी कमजोरी नहीं बनाया। बल्कि शिक्षा को अपना संबल बनाया। अध्ययन उनकी साधना रहा है इसको इसी तथ्य से समझा जा सकता है कि ग्रेजुएशन हो या फिर बीटीसी बीएड उन्होंने पूरा विद्यार्थी जीवन कुर्ता पायजामा में गुजारा। वे कालेज भी कुर्ता पहनकर जाते थे। गोविंद ने आंगन में अंगूर, अमरूद, संतरा व रतालू से लेकर बैंगन, टमाटर आलू सब कुछ उगा रखा है। उनके यहां दस प्रकार के गुलाब, 15 प्रकार के गुलदाउदी लगे है। ज ... Read more »

Category: Mahoba | Views: 397 | Added by: Ravi | Date: 03.02.2010 | Comments (0)

हमीरपुर (उत्तर प्रदेश)। कृषक प्रशिक्षण में डा. दिलीप राय अनमोल ग्रामोद्योग संस्थान लखनऊ ने कहा कि बुंदेलखंड में सगंधीय व औषधीय खेती की बहुत संभावनायें हैं। क्योंकि यहां ऊबड़-खाबड़ व असिंचित क्षेत्रफल अधिक है। अन्ना प्रथा भी है। वे राष्ट्रीय औद्यानिक मिशन कार्यक्रम के दो दिवसीय चयनित किसानों के प्रशिक्षण में ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान मौदहा के सभागार में बोल रहे थे।

सगंधीय खेती से आमदनी बढ़ायें

उन्होंने कहा कि लेमन ग्रास, तुलसी, जिरेनियम, सतावर, पचौली, सिट्रोनेला, फसलों की खेती समस्याग्रस्त भूमि में करके उत्पादन लिया जा सकता है। खाद्यान्न फसलों की तुलना में प्रति एकड़ आमदनी इसमें अधिक है। सगंधीय पौधों और औषधीय पौधों का फसल चक्र, मिश्रित खेती करके अधिक लाभ कमाने का माडल बताया। फल संरक्षण अधिकारी बी के मिश्रा ने आंवले का अचार व मुरब्बा बनाने की विधि बतायी। उन्होंने किसानों से कहा कि अपने फल का उत्पादन करके सीधे न बेचें, बल्कि प्रसंस्करण करके बेचें, तो अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। सिरका, जैली, चटनी, अचार बनाने का प्रशिक्षण फल संरक्षण ... Read more »

Category: Hamirpur | Views: 518 | Added by: Ravi | Date: 03.02.2010 | Comments (0)

हमीरपुर (उत्तर प्रदेश)। हमीरपुर के सपा विधायक अशोक चंदेल को सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टी से निलंबित कर दिया है। इस पर अशोक चंदेल ने फोन पर बताया कि समाजवादी पार्टी अब परिवारवादी पार्टी बन गयी है। ऐसे में कौन पार्टी में रहना चाहेगा। जब दुकान ही खाली है, तब वहां झाडू़ लगाने कौन जायेगा। उन्होंने अपनी अगली रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि वे अमर सिंह के साथ 100 फीसदी जायेंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अब व्यक्तिवादी व घरेलू हो गयी है। जिसमें घुटन महसूस हो रही थी। फिर भी हम पार्टी में रहे। सपा विधायक अशोक चंदेल का कहना है कि समाज की लड़ाई तो अब अमर सिंह लड़ रहे हैं। वे उनके साथ रहकर आगे की रणनीति तय करेंगे। सपा के जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह यादव का कहना है कि अशोक चंदेल को पार्टी से निलंबित किया गया है। जिस पार्टी ने उन्हें विधायक बनाया, उसी के खिलाफ एमएलसी के चुनाव में बसपा प्रत्याशी का खुला चुनाव प्रचार किया। उन्हें तो नैतिकता में पार्टी से अपने को अलग कर लेना चाहिए था। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ने निर्णय देर से लिया, जबकि यह बहुत प ... Read more »
Category: Hamirpur | Views: 317 | Added by: Ravi | Date: 03.02.2010 | Comments (0)

उरई (जालौन)। मान्यवर कांशीराम शहरी विकास योजना में वार्ड का चयन हो जाने के बाद भी मुहल्ला उमरार खेड़ा की बदहाली अभी तक दूर नहीं हो पायी। यहां पानी, सड़क, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। मुहल्ले का बड़ा हिस्सा जल भराव और गंदगी की समस्या से जूझ रहा है। विडंबना यह है कि मोहल्ले में गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले बहुत से लोग वृद्धावस्था पेंशन की सुविधा से वंचित है।

कांशीराम वार्ड होने के कारण मोहल्ले में पहले तो काम तेजी से शुरू कराया गया जिससे मोहल्ले का कुछ हिस्सा ठीकठाक हो गया लेकिन अभी भी बस्ती का एक बड़ा हिस्सा बदहाली का दंश झेल रहा है। लोगों को कई-कई दिन पानी के लिये तरसना पड़ता है। जल भराव और गंदगी की समस्या ऊपर से है। राजेंद्री, मीरा, रबड़ी ने बताया कि दो दिन हो गये सरकारी नलों में पानी नहीं आया जिससे हैडपंप से पानी भरना पड़ रहा है। अधिक भीड़ हो जाने से कभी-कभी झगड़े भी हो जाते है। कलावती, रीता, मोती, कुंवर ने बताया कि उन्हे वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रही है जबकि कई बार वे लोग विभाग के चक्कर लगा चुकी हैं। सुकरता ने बताया कि आठ ... Read more »

Category: Jalaun | Views: 311 | Added by: Ravi | Date: 03.02.2010 | Comments (0)

उरई (जालौन)। बुंदेलखंड जैसे सूखा प्रभावित क्षेत्रों में कृषि और बागवानी के संरक्षण व विकास के लिये केंद्र सरकार काफी जोर दे रही है लेकिन बैंकों के असहयोग की वजह से इस संबंध में बनी योजनायें परवान नहीं चढ़ पा रही है। सांसद ने भी इसे लेकर मुख्य प्रबंधक लीड बैंक को कड़ा पत्र लिखा है।

मालूम रहे कि भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के अंतर्गत गठित राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड ने व्यावसायिक उद्यानिकी को बढ़ावा देने के लिये एक योजना संचालित कर रखी है जिसमें जमीन के समतलीकरण, जुताई, निराई, खाद, तार फेसिंग आदि को मिलाकर लाभार्थी तीन साल के लिये जो परियोजना बनाता है उसकी लागत का 20 प्रतिशत अनुदान देय है। लागत में 25 प्रतिशत बैंक ऋण का प्रावधान है। योजना में सबसे बड़ी समस्या यह है कि जब तक बैंक ऋण स्वीकृति पर विचार करने की सहमति न प्रदान कर दें तब तक बोर्ड में लाभार्थी का प्रस्ताव दाखिल नहीं होता और बैंक से सहमति प्राप्त करना आसान नहीं होता। और तो और होमगार्ड राज्यमंत्री हरिओम उपाध्याय के पिता गोविंद दास उपाध्याय ने भी उद्यानिकी का इलाहाबाद बैंक की गोहन शाखा में ... Read more »

Category: Jalaun | Views: 347 | Added by: Ravi | Date: 03.02.2010 | Comments (0)

ललितपुर। शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद को मिले। इसके लिये योजनाओं का अक्षरश: पालना किया जाना चाहिये, जो भी शिकायतें मिलें उनका जल्द से जल्द निराकरण किया जाये। साथ ही लम्बित प्रकरणों का तीन दिन के भीतर निराकरण कर दें। शिकायतों के निराकरण और योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। यह निर्देश जिलाधिकारी रणवीर प्रसाद ने अवकाश से लौटने के बाद जिले के अधिकारियों को दिये।

ज्ञातव्य हो कि जिलाधिकारी रणवीर प्रसाद कुछ दिनों से अवकाश पर थे और जिले की कमान अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र संभाल रहे थे। अवकाश से लौटने के बाद जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय पर जिले के तमाम अधिकारियों और विभाग प्रमुखों की बैठक ली और अवकाश की अवधि में उनके द्वारा करवाये गये कार्यो का हिसाब-किताब मागा। उन्होंने अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों और रोज आ रही शिकायतों के निस्तारण के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की। सूत्र बताते है कि बैठक में मौजूद अधिकारियों में अधिकाश ने शिकायतों का निस्तारण पूर्ण नहीं किया था, जिस पर उन्हे डीएम की नाराजगी भी झेलना पड़ ... Read more »

Category: Lalitpur | Views: 339 | Added by: Ravi | Date: 03.02.2010 | Comments (0)

ललितपुर। राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना में बरती जा रही धाधली का विरोध करने पर एक नरेगा प्रभारी की कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की। मामला यहीं तक शात नहीं हुआ। पीटते हुए उसका गाव में जुलूस निकाला और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इसका बाद में शाति भंग करने की आशका के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। इससे खफा मनरेगा निगरानी समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर मामले की जाच व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की माग की।

ज्ञापन में बताया गया कि विकास खण्ड बिरधा अंतर्गत ग्राम पिपरई में मनरेगा के तहत कार्य कराये जा रहे थे। इसमें बडे़ पैमाने पर अनियमितताएं बरती गई। नरेगा प्रभारी परशुराम पुत्र तुलसीराम ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उसके साथ जो हश्र किया उससे कानून व्यवस्था तार-तार हो गयी। गाव के दबंगों ने पहले उसकी पिटाई की। बाद में उसका जुलूस निकाला और पीटते हुए धौर्रा तक ले गए। पुलिस के सामने भी नरेगा प्रभारी पिटता रहा। उसने न्याय भी मागा लेकिन पुलिस ने उल्टे ही उसे शाति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। ज्ञापन के द्वार ... Read more »

Category: Lalitpur | Views: 316 | Added by: Ravi | Date: 03.02.2010 | Comments (0)

झांसी। प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम की दीपशिखा वीरागना महारानी लक्ष्मी बाई के शौर्य व बलिदान के मूक साक्षी ऐतिहासिक किले में प्रदेश के राज्यपाल बीएल जोशी ने अपनी पत्नी के साथ भ्रमण कर अंग्रेजों से लड़ते-लड़ते वीरगति को प्राप्त मोतीबाई, खुदा बख्श, गुलाम गौस खा की मजारों पर पुष्पाजलि अर्पित की।

किले में पंचमहल के निकट राज्यपाल व उनकी पत्नी की अगवानी इन्दुधर द्विवेदी अधीक्षण पुरातत्व विद् भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण लखनऊ मण्डल, संजय सिंह सहायक पुरातत्व विद्, आरएन सिंह संरक्षण सहायक ने की। इस दौरान राज्यपाल ने सपत्नीक पंचमहल का भ्रमण किया और वह स्थल देखा जहा से वीरागना ने घोड़े के साथ छलाग लगाई थी। झण्डेवाली बुर्ज से शहर को निहारा और जानकारिया हासिल कीं।

वह फासी गृह की तरफ भी गए व जनरल ह्यूरोज प्वाइट को देखा। गुर्ज से ही उन्होंने कड़क बिजली तोप को निहारा और किले के अन्य हिस्सों का विहगम अवलोकन किया। इस दौरान वह शकर व गणेश भगवान के मन्दिरों में तो नहीं जा सके, किन्तु वापसी में वीरागना की फौज के तोपची खुदा बख्श, गुलाम गौस खा व मोती बाई की मजारों ... Read more »

Category: Jhansi | Views: 342 | Added by: Ravi | Date: 03.02.2010 | Comments (0)

झांसी। तीन वर्ष के कार्यकाल के दौरान इतिहास रचते हुये झाँसी नगर निगम ने स्वीडन की गोटलैण्ड नगर पालिका से करार कर महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम करने की ठानी है। स्वीडन से आये चार सदस्यीय महिला प्रतिनिधिमण्डल से इस करार पर आज निगम के मेयर ने हस्ताक्षर किये।

स्वीडन की इन महिला प्रतिनिधियों में शामिल ऐलिजाबेथ, मोनिका, कैटरीना व ब्रिगेता ने बताया कि वे सभी अलग-अलग पेशे से जुड़ी है, लेकिन महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम कर रही है और गोटलैण्ड नगर पालिका उनके इस काम में पूरा सहयोग कर रही है। नगर निगम की ओर से मेयर डॉ. बी. लाल ने हस्ताक्षर करने के पूर्व इन प्रतिनिधियों का नगर आयुक्त जे.पी. चौरसिया, उप सभापति जुगल किशोर शिवहरे, पूर्व उप सभापति अजय चन्द्र श्रीवास्तव व पार्षदों श्रीमती आशा राजपूत, श्रीमती क्रांति छत्रपाल, विकास खत्री, कन्हैया कपूर, महेश गौतम, सिद्धार्थ अहिरवार, फूलचन्द्र द्विवेदी, संतोष कुशवाहा आदि के साथ स्वागत किया। इस दौरान डब्ल्यू. डब्ल्यू. एच. आई. के रमाकान्त वर्मा ने महिला सशक्तिकरण के विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला। स्वीडन के ... Read more »

Category: Jhansi | Views: 303 | Added by: Ravi | Date: 03.02.2010 | Comments (0)

ApnaBundelkhand.com, New Delhi:

I solicit your personal intervention in the matter to ensure that para-wise comments on the reports of Sanjay Dixit (member of Central Employment Guarantee Council who’s come out with a scathing report on the implementation of NREGA in Uttar Pradesh) and pending complaints are attended on priority basis.

— Rita Sharma, union secretary (now retired), rural development, in a letter to Atul Kumar Gupta, chief secretary, Uttar Pradesh, on January 13.

You are aware that under Section 27 (2) of the NREG Act there are serious consequences to reports of prima facie misuse of funds.

— Amita Sharma, joint secretary, union ministry of rural development, in a letter to Srikrishna, principal secretary, rural development department,  UP, on November 30.

A one-man fact-finding committee has found serious irregularities in the implementation of t ... Read more »

Category: In the News | Views: 338 | Added by: Ravi | Date: 03.02.2010 | Comments (0)

Free web hostinguCoz -->Copyright ApnaBundelkhand.com © 2024
Bundeli Saints

Mahakavi Balmiki

Rishi Bhardwaj

Atri Rishi

Dattatreya ji

Rishi Markandeya

Mahrishi Vedavyas

Mahakavi Kalidas

Mahakavi Tulsidas

Chanakya

Bhavbhuti

Poll
Should there be a Bundelkhand development Authority?
Total of answers: 16
Videos
Visitors
free counters
Weather
Useful Links


Share


Set as Homepage | Website Management by: ApnaBundelkhand.com team | Copyright © 2010 ApnaBundelkhand.com | Best viewed in IE6 1024x768 | Advertise with us | Disclaimer

with IP Address:18.221.35.58