अपना बुंदेलखंड डॉट कॉम परिवार के सदस्यों को "रामनवमी" की शुभकामनायें। राम जिन्होंने बुंदेलखंड के चित्रकूट क्षेत्र में संकल्प लिया कि "निश्चर हीन महि करूँ , भुज उठाहि प्रण (Read More)
Main » 2010»January»27 » भुगतान न होने पर विश्वविद्यालयीय परीक्षा का बहिष्कार
7:16 PM
भुगतान न होने पर विश्वविद्यालयीय परीक्षा का बहिष्कार
बांदा। यूजीसी द्वारा वेतनमान की
संस्तुतियों को लागू करने की मांग पर अड़े बुंदेलखंड विश्वविद्यालय शिक्षक
संघ (बूटा) ने विश्वविद्यालयीय परीक्षा बहिष्कार करने का ऐलान किया है।
संघ के अध्यक्ष डॉ. राजीव रत्न द्विवेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय,
महाविद्यालय, शिक्षक महासंघ के आवाहन पर यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने
कहा कि पुनरीक्षित वेतनमान का वास्तविक लाभ एक जनवरी 06 से दिया जाये।
बताया कि शासन के प्रमुख सचिव के साथ इस मामले को लेकर हुयी बातचीत में
कोई निर्णय नहीं हो सका। कहा कि शासनादेश के 11 माह व्यतीत होने पर भी
भत्तों के लिए कोई पहल नहीं की गयी। इसके खिलाफ सत्र 2010 में होने वाली
विश्वविद्यालयीय प्रायोगिक एवं लिखित परीक्षा संबंधी कार्यो का संपूर्ण
बहिष्कार किया जायेगा।