अपना बुंदेलखंड डॉट कॉम परिवार के सदस्यों को "रामनवमी" की शुभकामनायें। राम जिन्होंने बुंदेलखंड के चित्रकूट क्षेत्र में संकल्प लिया कि "निश्चर हीन महि करूँ , भुज उठाहि प्रण (Read More)
पथरिया (दमोह). मंगलवार
दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत बोतराई के एक व्यक्ति ने सरपंच पद के लिए
नामांकन पत्र निरस्त होने से नाराज होकर अपने समर्थकों के साथ तहसीलदार
एलपी वर्मा के कक्ष में घुसकर उनकी पिटाई कर दी, एसडीएम और तहसीलदार के
शासकीय वाहनों के कांच फोड़ दिए । उपद्रवियों को खदेड़ने पुलिस ने दो हवाई
फायर। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ग्राम पंचायत बोतराई के
राजेंद्रसिंह ने सरपंच पद के लिए नामांकन फार्म भरा था जो निरस्त हो गया।
राजेंद्रसिंह का तहसीलदार पर आरोप है कि उन्होंने सरपंच पद के दूसरे
प्रत्याशी से दो लाख रुपए की रिश्वत लेकर उनका नामांकन फार्म गलत तरीके से
निरस्त किया है।
जब राजेंद्र सिंह तहसीलदार को पीट रहे थे तो
कार्यालय के बाहर उनके समर्थकों ने पथराव कर दिया। शासकीय वाहन
क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के दौरान एसडीएम आनंद कोपरिहा भी मौजूद थे।
राजेंद्रसिंह को गिरफ्तार कर दमोह कोतवाली भेज दिया गया।
अफसरों
का कथन -तहसीलदार श्री वर्मा ने बताया कि राजेंद्रसिंह ने उनके साथ अभद्र
व्यवहार कर उनके कक्ष में ही मारपीट की। एसडीएम श्री कोपरिहा ने बताया कि
घटना के समय वह वहां मौजूद थे। राजेंद्रसिंह ने उनके सामने ही तहसीलदार
श्री वर्मा के साथ मारपीट की। पथरिया टीआई एसके गोस्वामी ने बताया कि घटना
की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर हालात काबू में किए और आरोपी को
गिरफ्तार कर दमोह भेज दिया।
जनता को हटाने के लिए पुलिस ने हल्का
बल प्रयोग किया है। तहसीलदार श्री वर्मा ने रिपोर्ट की है कि उनके साथ
जातिगत अपमान कर मारपीट की गई है, अभी विवेचना चल रही है।पुलिस ने दो हवाई
फायर किए: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राजेंद्र सिंह के आक्रोशित
समर्थकों को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने दो हवाई फायर किए।
लेकिन
पुलिस द्वारा किए गए हवाई फायर की बात को न तो प्रशासनिक अधिकारी स्वीकार
कर रहे हैं और न ही पुलिस। तहसीलदार के घर पर पड़ा था छापा: तहसीलदार एलपी
वर्मा के निवास पर १ सितंबर 2009 को आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम
ने छापा मार कर लाखों की अनुपातहीन संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए थे।